अगर कम पैसे में बर्फ का मजा लेना है, तो आपके लिए मनाली से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती. इसलिए अगर आप भी अपनी इस बार की छुट्टी के लिए मनाली का रुख करने जा रहे है तो यह जानकारी आपके बहुत कम आने वाली हैं.
कैसे करे प्लान मनाली ट्रिप
अगर आप दिल्ली से तो आपके लिए यह ट्रिप प्लान करना और भी आसान हो जाता है. क्योंकि दिल्ली से रोज कई बसों मनाली जाती है. जिसमें मात्रा 12 से 14 घंटे का समय लगता है. जिसकी बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते है.शाम की बस पकड़ने का यह फायदा की आप रात की नींद लेकर आराम से सुबह घूम सकते है. आपको बता दें कि दिल्ली से मनाली के लिए आपको 700 से 2000 रुपये के बीच किराया लग सकता है.
मनाली में सस्ते में होटल
अगर आप पैसे बचाना चाहते है तो आप अपनी होटल बुकिंग घर से करके जाए. क्योंकि अगर आप की पहले बुकिंग नहीं होता तो होटल वाले आपसे ज्यादा पैसे की मांग कर सकते है. अगर आप booking.com से बुकिंग कर करते है तो आपको कम पैसे में अच्छी डील मिल सकती है.
ये जगह बनाती है मनाली को खास
वैसे मनाली आप जहां पर भी जाएं सभी जगह आपको दिल को खुश कर देगी पर मनाली में कुछ जगह ऐसी है जो मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. तो चलिए उनके करीब से जानते है
हिडिम्बा देवी मंदिर (Hadimba Devi Temple)
हिडिम्बा देवी मंदिर मनाली में हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह एक प्राचीन गुफा-मन्दिर है जो हिडिम्बी देवी या हिरमा देवी को समर्पित है । जिसका वर्णन महाभारत में भीम की पत्नी के रूप में मिलता है । मन्दिर में उकीर्ण एक अभिलेख के अनुसार यह मंदिर का निर्माण राजा बहादुर सिंह ने 1553 ईस्वी में करवाया था ।
पैगोडा की शैली में निर्मित यह मंदिर अत्यंत सुंदर है । यह मंदिर मनाली शहर के पास के एक पहाड़ पर स्थित है । मनाली आने वाले सैलानी यहाँ जरूर आते है । देवदार वृक्षो से घिरे इस मंदिर की खूबसूरती बर्फबारी के बाद देखते ही बनती है।
जोगिनी फॉल्स (Jogini Falls)
जोगिनी वॉटरफॉल मनाली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, अगर आपर जोगिनी वॉटरफॉल की सैर करना चाहते हैं तो आपको जोगिनी वॉटरफॉल के बारे में जानकारी जरुर होना चाहिए. यह पर अगर आपको जाना है सुबह जल्दी निकले क्योंकि यहां पर जाने से लिए आपको ट्रैकिंग करके जाना पड़ता है.
how to travel to manali in low budget,
how to travel to manali in low price
Comments
Post a Comment