चीनी सेना का पश्चिमी सीमा पर युद्धाभ्यास, भारत ने रुस से मांगा समर्थन

डोकलाम सैन्य गतिरोध और भारतीय सीमा क्षेत्र के कई इलाकों में घुसपैठ को लेकर चल रहे विवादों के बीच चीनी सेना ने युद्धाभ्यास किया है। चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल ने इस युद्धाभ्यास के कुछ दृश्यों के वीडियो जारी कर दावा किया है कि उनकी फौज ने सीमा से कुछ ही दूरी पर टैंकों और हेलिकॉप्टर के साथ युद्धाभ्यास किया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ की 10 ‘यूनिट’ ने युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया। इनमें हेलिकॉप्टर दस्ता भी शामिल था। चीन के इस दावे पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक ओर भारत सरकार राजनयिक वार्ता के जरिए तनाव कम करना चाहती है। दूसरी  ओर, चीनी सैनिकों की कवायद से तनाव बढ़ेगा।

इस युद्धाभ्यास में हेलिकॉप्टर और टैंक की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। चीन के सरकारी टेलीविजन ‘चाइना सेंट्रल टीवी’ ने पांच मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कई टैंक लगातार चल रहे हैं। उनसे गोले दागे जा रहे हैं और हेलिकॉप्टरों से गोलियां बरसाई जा रही हैं। चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार, यह सैन्य अभ्यास ‘भारत पर धाक जमाने’ के मकसद से किया गया है। सैन्य अभ्यास का संचालन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ ने किया। अभ्यास के निश्चित स्थान और समय का खुलासा नहीं किया गया है। चीनी सेना के ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ में तिब्बत, शिनकियांग, निंगिशया, चिंगहई, सिचुआन और चोंगकिंग इलाके आते हैं। ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ के अधिकांश इलाके भारतीय सीमा से सटे हैं।

Comments