मुंबई : सउदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में
ही एक बच्चे का जन्म हुआ. रविवार को उड़ते विमान में शिशु कन्या का जन्म
हुआ. इस मौके पर जेट एयरवेज ने घोषणा की है कि बच्ची को ताउम्र किसी भी
यात्रा के लिए विमान में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. बता दे कि जेट एयरवेज की
उड़ान संख्या 9- 569 ने दम्माम से कोच्चि के लिए देर रात 2.55 बजे उड़ान
भरी थी. इस दौरान इसमें सवार एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
ऐसे में चालक दल के सदस्यों ने चिकित्सकीय आपात स्थिति की घोषणा करते हुए
विमान को मुम्बई की ओर मोड़ दिया. उस समय विमान अरब सागर के ऊपर उड़ रहा
था,
Comments
Post a Comment