जब सौरभ गांगुली ने सानिया मिर्जा को बताया पाकिस्तानी फैन, कमेंट्री करते हुए कहा- ये देखिए पाकिस्तान की एक समर्थक… हमारी टेनिस स्टार …
भारत-पाकिस्तान मैच में कमेंट्री करने के दौरान भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान को भारत का बेटा बताकर विवादों में आ चुके हैं। अब पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को लेकर भी विवाद गर्मा गया है। हालांकि ये मामला 14 जून को पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान का है। उस वक्त सौरभ गांगुली कमेंट्री कर रहे थे।
पाकिस्तान टारगेट के करीब पहुंच चुकी थी। तभी कैमरा भारत की टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा की ओर गया। इस दौरान गांगुली ने कहा – ये देखिए पाकिस्तान के एक समर्थक… हमारी टेनिस स्टार!’
बता दें कि पाकिस्तान ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 76 रन अजहर अली ने बनाए। अजहर के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे फखर जमान ने एक बार फिर अपने हाथ दिखाए और 57 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रख दी थी। इस मैच में हालांकि शोएब मिलक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचा है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक 4 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में पाकिस्तान को हल्के में लेना सही नहीं होगा। इन दोनों टीमों के बीच अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है।
Comments
Post a Comment