ईद का बाजार सज चुका है, लेकिन फैशन की दुनिया में थोड़ी निराश है। बाजार में अबतक पुराने स्टाइल के ही कपड़े हैं, जिसके चलते बीस रमजान के बाद जिस तरह से बाजार को बूम पर होना चाहिए था, वह नहीं है।
सलमान ने दिया धोखा : सलमान खान के फैशन से ही ईद के बाजार में युवाओं की धूम रहती है। फिल्म में उनके पहनावे पर ही धूम मचती थी। लेकिन, इस बार फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान ने कुछ ऐसा पहना ही नहीं है जो फैशन के पैमाने में आ सके। इसके चलते युवाओं ने खुद को सलवार कुर्ता तक ही समेट लिया है।
पौंचू गाउन का जलवा : लड़कियों में दो कपड़ों का फैशन जोर पर है। इसमें एक है पौंचु गाउन जिसमें गाउन के साथ दुपट्टा है तो दूसरा गरारा और लांग कुर्ता। इसके अलावा पिछले साल का पटियाला सूट और मस्तानी ड्रेस भी बाजार में है।
विज्ञापन
देसी घी का लच्छा : ईद में इस बार देसी घी का लच्छा और खजूर का जूस उपलब्ध है। अलग-अलग वेराइटी के लच्छे की कीमत सौ से 400 रुपये तक है। 360 रुपये किलो में देसी घी का लच्छा मिल रहा है। इतना ही नहीं लच्छे का गिफ्ट पैक आया है, जिसमें ड्राइ फ्रूट का पैकेट भी है।
पाकिस्तानी टोपी से परहेज : बाजार में टोपियों की अलग-अलग वेराइटी है, लेकिन पाकिस्तानी टोपी से लोग परहेज कर रहे हैं। वजह जो भी हो, लेकिन टोपियों में देसी बुनी हुई टोपियों का महत्व ज्यादा है। बाजार में बांग्लादेशी और इंडोनेसिया की टोपियां सौ से लेकर तीन सौ रुपये कीमत तक में बिक रही हैं।
महका है खुशबुओं का बाजार : इत्र में जन्नतुलफिरदौस और मजमा का ही जलवा दिख रहा है। छोटी शीशी 30 की, बड़े का मूल्य 60 रुपये है। असली उद की भी बाजार में डिमांड है। इसके अलावा इत्र में खस को भी लोग महत्व दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment