भारत ने शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में
कनाडा को 3-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए एस वी
सुनील :पांचवें मिनट:, आकाशदीप सिंह :10वें मिनट: और सरदार सिंह :18वें
मिनट: ने तीन मैदानी गोल दागकर उन्हें पूल बी मैच में पूरे तीन अंक दिलाये।
इस जीत से भारत ने लगभग टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
भारत ने गुरूवार को शुरूआती मुकाबले में स्काटलैंड को 4-1 से शिकस्त दी। अब
छठी रैंकिंग की भारतीय टीम कल अपने अगले पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी
पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं दिन के पहले मैच में चीन ने पूल ए में कोरिया
को 5-2 से पराजित किया।
इसके बाद भारतीय हाकी टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। रविवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला भी पाकिस्तान से है। विराट कोहली के बेहतरीन ड्राइव और हरमनप्रीत सिंह की ताकतवर ड्रैगफ्लिक का नजारा एक साथ देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के ओवल में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि इससे 55 मील से भी कम दूरी पर राष्ट्रीय पुरूष हाकी टीम को रिवरबैंक एरेना में पाकिस्तान की ही हाकी टीम के खिलाफ उतरना है। ऐसा बेहद कम होता है जब राष्ट्रीय जज्बे का प्रतीक क्रिकेट और राष्ट्रीय खेल हाकी के बीच एक साथ दर्शकों को खींचने की जोर आजमाइश होती है। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने हाकी में हाथ आजमाया है तो उन्होंने खुलासा किया कि वह अब भी हैरान हैं कि खिलाड़ी इतनी दमदार ड्रैगफ्लिक के सामने कैसे खड़े रहते हैं।
इसके बाद भारतीय हाकी टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। रविवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला भी पाकिस्तान से है। विराट कोहली के बेहतरीन ड्राइव और हरमनप्रीत सिंह की ताकतवर ड्रैगफ्लिक का नजारा एक साथ देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के ओवल में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि इससे 55 मील से भी कम दूरी पर राष्ट्रीय पुरूष हाकी टीम को रिवरबैंक एरेना में पाकिस्तान की ही हाकी टीम के खिलाफ उतरना है। ऐसा बेहद कम होता है जब राष्ट्रीय जज्बे का प्रतीक क्रिकेट और राष्ट्रीय खेल हाकी के बीच एक साथ दर्शकों को खींचने की जोर आजमाइश होती है। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने हाकी में हाथ आजमाया है तो उन्होंने खुलासा किया कि वह अब भी हैरान हैं कि खिलाड़ी इतनी दमदार ड्रैगफ्लिक के सामने कैसे खड़े रहते हैं।
Comments
Post a Comment