भारत बनाम पाकिस्‍तान, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल: ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, कहा- इस बार यह टीम जीतेगी टूर्नामेंट

भारत-पाकिस्तान के बीच आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच लंदन के ओवल मैदान पर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान ने हालांकि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह लीग मैच में भारत से बुरी तरह हार चुका है। वहीं भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर पाकिस्तानी टीम में खलबली तो पैदा की ही होगी। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच पर 2000 करोड़ रुपये का सट्टा लग चुका है। वहीं ज्योतिषी ने भी इस मैच को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। स्पोर्ट्सकीड़ा के एक कॉलम में साइंटिफिक एस्ट्रोलॉजर ग्रीनस्टोन लोबो ने बताया है कि कौन सी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी घर लेकर जाएगी। उनके मुताबिक इस खिताब को एक बार फिर टीम इंडिया ही जीतेगी। उन्होंने लिखा, नए कप्तान, नए कोच और टीम का जोश बेहतरीन संयोग बना रहा है और इनकी बदौलत भारत मैच जरूर जीतेगा। उन्होंने लिखा, सितारे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पक्ष में हैं। आईपीएल में मिली असफलता से उन्हें दोबारा अपनी किस्मत को बैलेंस करने का मौका मिला।
कप्तानों के बारे में उन्होंने लिखा, वक्त आ चुका है और विराट कोहली की कप्तानी में भारत यह खिताब जीतेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान यह मैच क्यों नहीं जीतेगा। उन्होंने लिखा, इसका अहम कारण टीम में उमर अकमल का न होना है। उन्होंने लिखा कि सरफराज में माद्दा है कि वह देश को यह खिताब जिता सकें, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के सामने यह हो नहीं सकता।

Comments