PAK पोषित आतंकी समूहों के खिलाफ दोबारा हवाई हमले की मांग

पाकिस्तान में शरण लिए आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी उठाई जा रही है. एक अमेरिकी कांग्रेसमैन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान में पोषित आतंकी संगठनों के खिलाफ दोबारा कार्रवाई शुरू करने को कहा है.
यूएस कांग्रेसमैन एडम किंसिंगर ने आतंकी संगठनों पर फिर से हवाई हमला शुरू करने की सलाह दी है, जो अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. वूड्रो विल्सन सेंटर थिंक टैंक में किंसिंगर ने गुरुवार को कहा कि नए राष्ट्रपति के लिए ये स्वाभाविक है कि वे अमेरिका के सहयोगियों से रिश्तों का आकलन करें, लेकिन उन्होंने ट्रंप प्रशासन से पाकिस्तान के मसले पर ठोस कदम उठाने को कहा है.
एडम किंसिंगर ने कहा, 'हमें फिर से हमला शुरू करने पर विचार करने की जरूरत है.' ओबामा प्रशासन ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में कई ड्रोन हमलों को अंजाम दिया था, लेकिन 2016 में मात्र तीन हवाई हमले किए गए. किंसिंगर ने पाकिस्तानी सरकार पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने की बात कही.
किंसिंगर ने अल-कायदा, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का नाम लेते हुए कहा कि पाकिस्तानी सरकार आतंकी संगठनों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई नहीं कर रही, ऐसे में हमें ये स्पष्ट करना होगा कि हम जरूरत पड़ने पर कोई भी सीमा लांघ सकते हैं.

Comments